वक्त बदला है बदलाव को..
वक्त की खासियत है कि वह बदलता रहता है, वक्त ही है जो हमें वक्त पर हमारा वक्त याद दिलाता है। शायद किसी ने नहीं सोचा होगा साल के शुरुआत में की इस साल के दौरान हमें बहुत कुछ ऐसा बदलाव दिखेगा, हमें ऐसे दौर से गुजरना पड़ेगा जो सदियों तक याद रखा जाएगा। इस दौर को जीना और इस दौर के दौरान अपने जिंदगी के दौर से हाथ धो बैठना भी याद रहेगा। कोरोना इतना खतरनाक साबित होगा यह शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा, कोरोना एक वैश्विक महामारी के तौर पर उभर कर आएगी यह है किसी ने जाना ही नहीं होगा इसे गंभीरता से लिया ही नहीं गया होगा उन लोगों के द्वारा जो आज इसकी कीमत चुका रहे हैं। पूरे विश्व में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई इस वैश्विक महामारी के कारण। लोगों को जरूरतों का सामान भी बड़ी मिनट बाद मिल पा रहा है जनता त्रस्त हो चुकी है सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं परंतु उनकी कोशिशें इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह स्पष्ट नहीं है वह चाह कर भी ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं अगर पूरे विश्व को छोड़कर एक बार हम हमारे देश के संबंध में ही सोचे तो पाएंगे कि भौतिक धरातलीय विभिन्नताओं के साथ सामंजस्य स्...