आवाज़ अमन चैन की.........


आज जमीं कुछ खुश खुश सी नज़र आ रही है । और खुश हो भी क्यों ना क्योकि ऐसा फैसला जो आया है। मै तो ये कहूँगा की लोगो को ख़ुशी इस बात की मनानी चाहिए की कम से कम फैसले देने की शुरुआत तो की। अब आप ये सोच रहे होंगे की किस बारे मै फैसले की मै बात कर रहा हूँ। जी हाँ मै बात कर रहा हु इन दिनों के सबसे बड़े विषय अयोध्या मामले की। जिस की राजनीति के द्वारा नेताओ ने अपनी रोटिय आज तक सेकी है और इधन के रूप में काम लिया है लोगो के जज्बात को। लेकिन हां आज शायद भारतीय जनता समझ चुकी है की नेताओं की इस राजनीति से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला और इसी का परिणाम है की अमन की बहार आज पुरे देश को महका रही है। दो दिनों पहले तक जिस मुद्दे को मिडिया और सिर्फ मिडिया ने हव्वा बना रखा था, उस मुद्दे की हवा जनता के प्रयासों और न्यायलय के न्याय ने निकाल दी। आज का ये माहोल देख कर लगता है की शायद अब नए भारत का उदय होगा, भले ही कोई पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट में जाए लेकिन एक बार सेफ्टी वाल्व की तरह लोगो की भावनाओं का गुब्बार ठंडा हो गया है। और हमारे देश में अमन का पैगाम फ़ैल रहा है। फैसला भले ही किसी भी पक्ष के पक्ष में गया हो लेकिन इसमे जीत केवल हमारे देश के अमन की है। में इस बात से भी इंकार नहीं करता की अभी यह फ़ाइनल फैसला नहीं है क्योकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी बाकी है लेकिन मै यह कहने से भी नहीं चुकूँगा की इस परिवर्तन का प्रभाव उस फैसले में भी अवश्य दिखेगा। मेरे कहने का मतलब है की तभी भी भारतीय अपना सब्र बनाये रखेंगे और अमन का पैगाम देंगे.

Comments

  1. अमन चैन..... ये नेता लोग रहने देंगे तब ना |आपकी पोस्ट बहुत ही सुंदर विचारों से युक्त है | आभार | अभी शीघ्र ही आप पढेंगे शेखावाटी के ब्लोगरो का परिचय | मेरी शेखावाटी http://myshekhawati.blogskpot.com पर |

    ReplyDelete
  2. भाई मुकेस जी हमने अपने बलोग पर ये पोस्ट प्रकाशित की है | जो कि शेखावाटी के सक्रिय बलोगरो पर आधारित है | आप भी अवलोकन करे | http://myshekhawati.blogspot.com/2010/10/blog-post_16.html

    ReplyDelete

Post a Comment