दीपावली की शुभकामनाये..............



पिछलें कई दिनों से समय ना मिलाने के कारण मै अपने ब्लोगर भाइयो से रूबरू नहीं हो सका इसके लिए मै आप सभी से क्षमा मांगता हूँ। ये सब अधिक काम की वजह से हुआ। आज दीपावली के शुभ अवसर पर मै सभी ब्लोगर भाइयो को हार्दिक शुभकामनाये देता हु। और इश्वर से प्रार्थना करता हु की वो आप सभी पर अपनी कृपा बनाये रखे। हमारे ब्लोगर भाई जो कार्य अपने ब्लॉग के जरिये कर रहे है उसे वो निष्पक्ष रूप से अंजाम देते रहे यही मेरी आप सभी ब्लोगर भाइयो से उम्मीद है। दीपावली के दीप की तरह आपके विचारों की रोशनी ब्लॉग रूपी दीये के माध्यम से लोगो को प्रकाशमान कराती रहे यही आश मुझे आप के ब्लॉग पढ़कर लग जाती है और अधिकतर बार मैंने इसे सही भी पाया है। दीपावली पर जब कानो में पटको की गूंज के बाद जो हल चल मचती है वो हलचल आँखों में आप के ब्लॉग को पढ़कर शुरू हो जाती है अपनी इस शक्ति का प्रयोग आप इसी तरह राष्ट्रहित में करते रहे ! बस इसी उम्मीद के साथ एक बार फिर आप सभी को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ।

Comments

Popular Posts