अंगूर खट्टे है....

एक बार एक लोमड़ी एक अंगूर के पेड़ के पास पहुची और उस पेड़ से अंगूर तोड़ने के लिए काफी उचल कूद की लेकिन अंततः अंगूर उस लोमड़ी के हाथ नहीं आये तो उस लोमड़ी ने खुद का मन रखने के लिए कह दिया की मई तो इन अंगूरों को वैसे भी खाती नहीं क्योकि ये तो खट्टे हैं। कुछ इस प्रकार की ही स्थिति हो रही है इस समय पाकिस्तान के खिलाडी शाहीद आफरीदी में जो आईपीएल में शामिल न किये जाने के बाद कह रहे है की उनको तो वैसे भी आईपीएल में कोई रूचि नहीं है और आईपीएल में जाने से टीट्वेंटी विश्व्काप की तैयारी नहीं हो सकती थी जो अब हम बेहतर तरीके से कर सकते है।
Comments
Post a Comment